December 23, 2025

ओजला शो के आयोजकों को एक करोड़ रूपये रिकवरी का नोटिस

चंडीगढ़: विज्ञापन नियमों का उल्लंघन करने पर नगर निगम ने करन ओजला शो के आयोजकों को एक करोड़ रूपये रिकवरी का नोटिस भेज दिया है। आयोजकों ने निर्धारित समय में यह राशि जमा नहीं कराई तो जुर्माना और ब्याज सहित राशि वसूल होगी।

एंफोर्समेंट विंग की रिपोर्ट और निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। एंफोर्समेंट विंग ने बताया था कि सात दिसंबर को सेक्टर-34 प्रदर्शनी ग्राउंड में करन ओजला के लाइव कान्सर्ट में कई तरह के विज्ञापन होर्डिंग्स लगाए गए थे।

इनकी मंजूरी नगर निगम से नहीं ली गई थी। इसके बाद यह नोटिस भेजा गया है। चंडीगढ़ में एडवर्टाज्मेंट कंट्रोल ऑर्डर-1954 लागू होने से बिना मंजूरी किसी भी तरह का कोई विज्ञापन नहीं लगाया जा सकता। इस ऑर्डर में विज्ञापन को रेगुलेट करते हुए सभी तरह की फीस भी निर्धारित की गई है।

विज्ञापन फीस लाखों में बनती है तो इसलिए कंपनियां बचती हैं। करन ओजला का शो आयोजन से पहले से ही विवादों में रहा है। इस शो की टिकटें 4999 से डेढ़ लाख रुपये तक बेची गईं। बियर शराब सर्व की गई। ट्रैफिक जाम और दूसरी परेशानियां लोगों को हुईं। पुलिस ने भी अपनी रिपोर्ट में 15 हजार की जगह संख्या बहुत अधिक होने की बात कही है।

करन ओजला कान्सर्ट के लिए एक करोड़ का नोटिस जारी होते ही दलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के आयोजक विज्ञापन मंजूरी के लिए निगम के चक्कर लगा रहे हैं। दलजीत कॉन्सर्ट के आयोजक बाद में कार्रवाई से बचने के लिए पहले ही निगम से यह मंजूरी चाहते हैं। इसलिए वह अधिकारियों से मिलकर इसकी प्रक्रिया और फीस की जानकारी ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *