December 22, 2025

जिला किनौर से एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए बिलासपुर के लिए भर्ती होंगे 100 सिक्योरिटी गार्ड तथा सिक्योरिटी सुपरवाइजर

रोजगार कार्यालय के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला किनौर से एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए बिलासपुर के लिए 100 सिक्योरिटी गार्ड तथा सिक्योरिटी सुपरवाइजर की भर्ती की जाएगी जिसके लिए उप रोजगार कार्यालय रिकांगपिओ व निचार में साक्षात्कार होंगे।
उन्होंने बताया कि इन पदों में भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास निर्धारित की गई है तथा 19 से 40 वर्ष तक की आयु वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की लम्बाई 168 सेंटीमीटर व वजन 56 किलोग्राम होना अनिवार्य है तथा भर्ती होने वाले उम्मीदवारों का वेतमान 16500 से 19000/- रुपए प्रतिमाह निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों से सम्बन्धित योग्यता रखते हो, वह अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित 16 दिसंबर 2024 को उप रोजगार कार्यालय रिकांगपियो तथा 17 दिसंबर 2024 को उप रोजगार कार्यालय निचार में प्रातः 11:30 पहुंचना सुनिश्चित करें। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए 8558062252 पर सम्पर्क कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *