December 22, 2025

श्री हरिमंदिर साहिब में सुखबीर बादल पर हमला पंजाब सरकार के इशारे पर हुआ: दलजीत सिंह चीमा

श्री मुक्तसर साहिब: मुक्तसर के गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब में शिअद के पूर्व कैबिनेट मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब में सुखबीर बादल पर हमला करने वाले आतंकी नारायण सिंह चौड़ा पर जिन धाराओं के तहत हल्का फुल्का केस दर्ज किया गया है उससे शिअद खुश नहीं है। चीमा ने आरोप लगाया कि यह सारा घटनाक्रम पंजाब सरकार के इशारे पर हुआ है।

दलजीत चीमा ने सरकार पर लगाए आरोप
उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरी प्रोटेक्शन देकर नारायण सिंह चौड़ा को सुखबीर के करीब पहुंचाया है। इसके बाद मामले को डायवर्ट करने के लिए सहानुभूति की बात की गई इसमें भी सरकार की गलत नियत सामने आती है।

दलजीत चीमा ने कहा कि मैंने कभी नहीं देखा कि विपक्ष को सरकार ऐसे समाप्त करने का प्रयास करती है। लेकिन पंजाब में राज्य सरकार विपक्ष को समाप्त करने की यह कोशिश कर रही है। बड़े सिख नेताओं को समाप्त करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।

चीमा ने कहा कि नारायण सिंह चौड़ा गुरु का सिख नहीं हो सकता,क्योंकि श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से जिस सिख सेवक को सेवा लगाई गई है उसे पवित्र दरबार श्री हरिमंदिर साहिब में पहुंच कर गोली मारने का काम एक सच्चा सिख नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब से ऊपर सिख पंथ के लिए कोई अदालत नहीं है। लेकिन नारायण सिंह चौड़ा ने सभी मर्यादाओं को लांग कर गुरुद्वारा साहिब में गोली चलाई है। उन्होंने कहा कि अभी वह श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से लगाई गई सेवा निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वीरवार को भी मुक्तसर में सेवा करेंगे व इसके बाद श्री हरिमंदिर साहिब में अरदास करवाने के बाद चौड़ा के मामले में पूरी पैरवी करेंगे। अभी और भी बहुत खुलासे किए जाने बाकी है, वो भी जल्द किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *