December 22, 2025

मानवाधिकार दिवस पर चढ़तगढ़ स्कूल में कार्यशाला का आयोजन

ऊना: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य पर रावमापा चढ़तगढ़ में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया व एनएसएस का एक दिवसीय शिविर भी लगाया गया। जिसके तहत प्रवक्ता नीरज कुमार ने मानव अधिकारों की प्राप्ति तक के संघर्षों पर व्यक्तव्य दिया व भारत के संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बधाई दी। नीरज कुमार ने बाबा साहिब डॉ भीम राव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें गुरप्रीत, प्राची गिल, आरुषि, पायल शर्मा, मुस्कान राणा, अंकित राणा, मोहित व सिमरप्रीत कौर ने मानव अधिकार दिवस के महत्व पर अपनी सटीक बात रखी। इस मौके पर उपप्रधानाचार्य सुमन शर्मा, संजीव सहोड़, रंजना शर्मा, पंकज मोहन, अंजू शर्मा, शालिनी गुप्ता भी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *