अब 14 दिसंबर को ‘दिल्ली कूच’ करेंगे किसान
शंभू बॉर्डर से सरवन सिंह पंढेर का एलान
चंडीगढ़: एमएसपी सहित कई मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा के किसानों का आंदोलन जारी है। इस बाबत शंभू बॉर्डर से किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने एलान किया है कि किसानों का जत्था 14 दिसंबर को दिल्ली कूच करेगा। इससे पहले किसान शंभू बॉर्डर से दो बार दिल्ली कूच करने का प्रयास कर चुके हैं, जहां सरकार उन्हें हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दे रही। प्रशासन का मानना है कि आंदोलनकर्ताओं के पास दिल्ली में प्रवेश को लेकर अनुमति नहीं है। उधर, मांगों को लेकर भाकियू सिद्धूपुर के प्रांतीय प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को आज 15 दिन हो गए हैं। 70 वर्षीय डल्लेवाल की हालत इस दौरान ठीक नहीं है, उनका 11 किलो वजन कम हो गया है। डॉ. शोर्य कौशल ने कहा कि ऐसे समय में जगजीत सिंह डल्लेवाल को दवा, ग्लुकोज इत्यादि की सख्त जरूरत है, लेकिन उन्होंने यह लेने से भी इंकार कर दिया है। उनकी हालत को देखते हुए किसानों ने उनकी सुरक्षा को और अधिक चौकस कर दिया है। ट्रॉली के समीप सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है व एलसीडी लगाकर दिन रात नजर रखी जा रही है, क्योंकि किसान संगठनों को डर है कि पुलिस पिछली बार की जगह जगजीत सिंह डल्लेवाल को सेहत के मद्देनजर उठाकर ले जा सकती है।
