फगवाड़ा की गोशाला में 22 गायों की मौत
गायों की मौत से हिंदू संगठनों में आक्रोश
फगवाड़ा: जिला कपूरथला के फगवाड़ा शहर की कृष्ण गोशाला में 22 गायों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गायों के चारे में किसी ने जहर मिला दिया जिससे उनकी मौत हुई है। सीसीटीवी फुटेज में दो लोग गोशाला में गायों के चारे में पाउडर डालते दिखाई दे रहे हैं। गायों की मौत से हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया तथा घटना के विरोध में फगवाड़ा बंद रखा गया।
रविवार को गायों के मरने की सूचना जैसे ही हिंदू संगठनों के सदस्यों को मिली तो वे गोशाला पहुंचने लगे। रातभर गोशाला में गो सेवकों व हिंदू नेताओं का तांता लगा रहा। आसपास के सीसीटीवी के फुटेज देखे गए जिनमें से एक फुटेज में रविवार सायं 5.12 बजे गोशाला में एक युवक व एक महिला गायों के चारे में कुछ पाउडरनुमा वस्तु डालते दिखाई पड़ रहे हैं। उसके बाद गाएं गिरनी शुरू हुईं तथा देखते ही देखते 22 गायों की मौत हो गई।
बीमार गायों को बचाने का प्रयास आरंभ किया गया परंतु पाउडर का असर इतना अधिक था कि अधिकांश गायों को बचाया नहीं जा सका। गोशाला में 50 से अधिक गाएं थीं जिसमें से 22 की मौत गई। कुछ ने पाउडर वाला चारा नहीं खाया जिससे वे बच गईं तथा कुछ पर असर कम हुआ इसलिए समय पर इलाज होने से वे बच गईं।
डॉक्टरों की टीम गंभीर गऊओं का उपचार कर रही है। विशेषज्ञों ने गायों के चारे के सैंपल भी लिए जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है। सोमवार सुबह तक मरने वाली सभी गायों के शव पोस्टमार्टम के लिए लुधियाना भेजे गए।
गुरु अंगद देव वैटनरी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. जितेंद्रपाल सिंह गिल ने बताया कि 22 में से दो गायों के प्रारंभिक पोस्टमार्टम में कोई जहर मिलने की पुष्टि नहीं हुई है इसलिए मौत का वास्तविक कारण जानने के लिए कैमिकल टेस्ट करने का निर्णय लिया गया है, उसके बात मौत का कारण पता चल सकेगा।
