December 23, 2025

खनौरी बॉर्डर पर आज नहीं जले चूल्हे

संगरूर। भाकियू सिद्धूपुर के प्रांतीय प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल का खनौरी बॉर्डर पर किसानी मांगों की प्राप्ति के लिए चल रहा आमरण अनशन मंगलवार को 15 दिन हो गए हैं। डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में मंगलवार को खनौरी बॉर्डर पर मौजूद तमाम किसानों ने सुबह से ही भूख हड़ताल आरंभ कर दिया है।

आज खनौरी बॉर्डर पर किसान ट्राली में सुबह से चूल्हे में आग नहीं जली। किसी ट्राली में लंगर नहीं पकाया व सभी किसानों ने आज भूखे रहकर जगजीत सिंह डल्लेवाल का हौसला बढ़ाया व केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जताया।

मोर्चे में डटी महिलाओं ने भी डल्लेवाल के अनशन का समर्थन करते हुए कहा कि आज वह भी मोर्चे में दिन भर भूखे रहेगी। कोई चूल्हा नहीं जलाया गया है। आज आसपास के गांवों से कोई लंगर नहीं मंगवाया गया, जो भी आएगा उसे वापस भेजा जाएगा।

पंद्रह दिन से जगजीत सिंह डल्लेवाल की अनशन की वजह से सेहत लगातार खराब हो रही है। ग्यारह किलो भार कम हो गया है, वहीं किडनी व लीवर पर भी असर हो रहा है। दो दिन से वह न तो मंच पर आए तथा न ही स्नान किया। बल्कि बंद ट्राली में ही आराम कर रहे हैं। किसान नेता काका सिंह कोटड़ा सहित अन्य किसान ट्राली में ही उनकी सेवा करने में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *