February 5, 2025

बच्चों को पोलियो मुक्त रखने के लिए दवा जरूर पिलाएः डीसी

1 min read

राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस पर जिला में आज (8 दिसंबर) से चलेगा चलेगा पल्स पोलियो अभियान

जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस पर जिले में 8 से 10 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा व अभियान को लेकर टीमों का गठन कर दिया गया है।
डीसी ने झज्जर जिले के नागरिकों से आह्वान किया कि अपने बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलाएं। उन्होंने कहा कि भारत पोलियो मुक्त हो चुका है। सरकार द्वारा देश को पोलियो मुक्त रखने के लिए लगातार पल्स पोलियो अभियान चलाए जा रहे हैं। राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस के अवसर पर तीन दिनों तक जिले में पोलियो अभियान चलेगा। इस अभियान के तहत विभिन्न टीमों का गठन किया गया जो निर्धारित स्थानों पर पोलियो की दवाई पिलाएंगी। इसके अलावा डोर टू डोर जाकर भी पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी जिससे की कोई भी बच्चा दवाई पीने से वंचित ना रहे। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए हम सबका दायित्व बनता है कि न केवल अपने सम्पर्क में आने वाले पात्र बच्चों को बल्कि अन्य पात्र बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर दवा पिलाएं। पोलियो की दवाई पिलाने से बच्चों में पोलियो बीमारी से लड़ने की ताकत बढ़ती है। हर खुराक पोलियो से बचाव के लिए जरूरी है। सिविल सर्जन ब्रह्मदीप सिंह ने माता-पिताओं से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पोलियो बूथ पर जरूर पिलवाएं ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके।