अंतराष्ट्रीय फैशन वीक दिल्ली में बंगाणा के अंकुश ने किया भारत का प्रतिनिधित्व
अजय कुमार, बंगाणा, 03 जून को दिल्ली में अंतराष्ट्रीय फैशन वीक करवाया गया जिसमें विश्व भर से 10 से ज्यादा देशों ने अपने अपने कल्चर और ब्रांड्स को दुनिया के सामने दिखाया। वहीं भारत की ओर से भी दो ब्रांड ने भारतीय फैशन को रिप्रेजेंट किया। जिसमें हिमाचल के ग्राम पंचायत मुच्छाली (बंगाणा) के रहने वाले अंकुश ब्रजाता ने अपने ब्रांड दिवा से भारतीय साड़ियों को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया। इस अवसर पर दिल्ली से कई महान हस्तियां जिनमे कमिश्नर, जज, आईपीएस व अन्य बड़े ऑफिसर और कई कंपनियों के सीईओ मौजूद थे। यह क्षेत्र और पंचायत के लिए गर्व की बात है। इस उपलब्धि के लिए स्थानीय प्रधान विजय शर्मा, उपप्रधान अजय शर्मा, वार्ड सदस्य महेंद्र पाल, बीना देवी, प्रवीण कुमारी, रमेश चंद, राजकुमार आदि ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
