January 28, 2026

समाधान शिविर में डीसी ने सुनीं नागरिकों की समस्याएं

नारनौल, 4 दिसंबर। हरियाणा सरकार के निर्देश पर लगाए जा रहे समाधान शिविरों में नागरिकों की समस्यायों का त्वरित गति से समाधान हो रहा है। आज उपायुक्त डॉ विवेक भारती की अध्यक्षता में लगे समाधान शिविर में 24 नागरिकों ने शिकायतें रखी। इनमें से 8 का मौके पर ही निपटारा किया।
डीसी ने सबसे पहले पिछले दिनों के समाधान शिविर में प्राप्त समस्याओं व शिकायतों की समीक्षा की।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर के मामलों में लापरवाही या देरी किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी। देरी के लिए अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर ये शिविर प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक जिला व उप मंडल स्तर पर लगाए जाते हैं। नागरिक इन शिविरों में आकर अपनी शिकायतों का निराकरण करवा सकते हैं। आज आई शिकायतों में आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र तथा पेंशन से संबंधित शिकायतें थी।
इस मौके पर एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह, डीएसपी सुरेश कुमार, नगराधीश मंजीत कुमार तथा बीजेपी के जिला अध्यक्ष दयाराम यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *