मनोचा ओवरसीज ने उडान कार्यक्रम में 200 से ज्यादा वीज़ा बांटे
संदीप गिल, नंगल, आज नंगल स्थित मनोचा ओवरसीज एजुकेशन की ओर से चीफ रेस्टोरेंट नंगल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सेंट सोल्जर स्कूल नंगल के निदेशक वाई पी कौशल और एसएचओ नंगल राहुल शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो कर भव्य उडान प्रोग्राम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में 200 से अधिक नौजवान बच्चों को वीज़ा बांट कर उनके उज्जवल भविष्य को जागृत किया गया। इस मौके पर मनोचा ओवरसीज के मैनेजिंग डायरेक्टर हर्षित मनोचा और एडवोकेट अशोक मनोचा ने बताया कि मनोचा ओवरसीज लगातार तीन सालों से ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं और लगभग 800 बच्चों को कनाडा, यूनाइटेड किंगडम , यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका आदि देशों के वीजा लगा कर विदेश भेज चुके हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान क्षेत्र के लोगों को बढ़िया शिक्षा और रोज़गार दिलाने में कामयाब हो रहा हैं। इसके अतिरिक्त हर्षित मनोचा ने विदेश जाने वाले सभी बच्चों को विदेश में होने वाली असुविधाएं से जागृत करने के अलावा वहां के कल्चर और कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में भी जागृत किया।
इस मौके पर डॉक्टर शालिनी चौधरी पीएमओ, अश्विनी शर्मा, मुनीश सोनी, जगमोहन सिंह वालिया, दविंदर सिंह, जैलदार हैप्पी, रजनी मनोचा, तिलक मनोचा, मनिक मनोचा, अभिषेक वशिष्ठ आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में संदीप भारद्वाज ने अपनी एंकरिंग करके उपस्थित लोगों को बहुत प्रभावित किया।
