December 22, 2025

जन भागीदारी के साथ मनेगा गीता महोत्सव : एडीसी डॉ आनंद कुमार शर्मा

सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ एडीसी ने की बैठक

नारनौल, 2 दिसंबर। आगामी 9 से 11 दिसंबर तक स्थानीय आईटीआई मैदान में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय गीता महोत्सव-2024 को लेकर आज अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय में जिला की सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई।
इस मौके पर एडीसी ने कहा कि गीता महोत्सव को भव्य तरीके से मनाने के लिए जन-जन की भागीदारी जरूरी है। जन भागीदारी के साथ जिला में गीता महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी पंत व धर्म के लोग शामिल होंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि गीता का संदेश पूरी मानवता के लिए है। यह किसी धर्म विशेष से संबंधित नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव में विभिन्न विभाग तथा हस्तकला में निपुण कलाकार अपनी प्रदर्शनी लगा सकेंगे। इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेमिनार, हवन यज्ञ व शोभायात्रा आदि कई कार्यक्रम शामिल है।
इस अवसर पर सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को आश्वासन दिया कि इस कार्यक्रम में जिला के प्रत्येक नागरिक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
इस अवसर पर श्रीकृष्ण कृपा जिओ गीता, सड़क सुरक्षा संगठन, रोटरी क्लब, जन कल्याण सेवा समिति भीलवाड़ा, रिचा एंड क्राफ्ट, युवा साथी ग्रुप हरियाणा, उड़ान जनसेवा ट्रस्ट, भगवान परशुराम सेवा समिति, संत निरंकारी मंडल, सिख समाज, जैन समाज, नारायण सेवा समिति, व नेकी की दीवार तथा जयपुर हार्ट हॉस्पिटल नारनौल के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *