पंजाब में उपचुनाव जीते आम आदमी पार्टी विधायकों ने ली शपथ
चंडीगढ़ – पंजाब विधानसभा उप चुनाव में विजयी 4 विधायकों में से आप के तीन विधायकों ने शपथ ले ली है। विधानसभा में स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने आम आदमी पार्टी के तीनों विधायकों को शपथ दिलाई। वहीं, बरनाला सीट से चुनाव जीते कांग्रेस विधायक विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों 4 दिसंबर को शपथ लेंगे।
विधायकों को शपथ दिलाने के दौरान समागम में सीएम भगवंत मान और आप पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा भी मौजूद रहे। सबसे पहले चब्बेवाल से विधायक बने डॉ इंशाक चब्बेवाल ने शपथ ली। उन्होंने आखिर में जय भीम, जय भारत और इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाया। इसके बाद डेरा बाबा नानक के विधायक गुरदीप सिंह रंधावा ने शपथ ली। आखिरी में गिद्दबाड़ा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने शपल ली। इस मौके उनके परिवार सदस्य भी मौजूद रहे।बता दें कि पंजाब में 4 विधानसभा सीटों डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, बरनाला और गिद्दड़बाहा पर नवंबर माह में उप चुनाव हुए थे। क्योंकि इन सीटों के विधायक सांसद बन गए थे। इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।
