विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रतियोगिताएं आयोजित
संजीव डोगरा, दौलतपुर चौक : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुबारकपुर में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया । प्रधानाचार्य सुशील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ विद्यालय की एनएसएस यूनिट का भी एक दिवसीय शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें स्वयं सेवकों ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की तथा विश्व पर्यावरण दिवस पर एक रैली निकाली गई ।इस मौके पर उप प्रधानाचार्य सतनाम कौर अधीक्षक राजीव शर्मा एनएसएस प्रभारी अशोक कुमार और वंदना शर्मा ,रजनी सूद, अलका चौधरी, रेनू शर्मा ,किरण वाला, विमल कुमार ,तरुण कुमार ,सोनिया, मधु, बंदना ,रूपा , अरविंद जसवाल, मनदीप, सुदेश ,अंजू शर्मा , गीतिका,रेखा,कुसुम, बीरबल ,सुभाष चंद्र, शशीकांत इत्यादि उपस्थित रहे।
