December 22, 2025

जिला में आठ से 10 दिसंबर तक बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो रोधी दवा : एसडीएम

लघु सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक आयोजित

लघु सचिवालय सभागार में गुरुवार को डीसी प्रदीप दहिया के मार्गदर्शन में पल्स पोलियो उन्मूलन व मिजल-रूबेला उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। एसडीएम ने कहा कि आगामी 8 से 10 दिसंबर तक जिला में पांच वर्ष से छोटे बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पल्स पोलियो उन्मुलन कार्यक्रम में आपसी सहयोग के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
इस बीच कार्यवाहक सिविल सर्जन डा टीएस बागड़ी ने बताया कि पल्स पोलियो उन्मुलन कार्यक्रम अगले माह 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक जिले में चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के 5 वर्ष से छोटे (126104) एक लाख छब्बीस हजार एक सौ चार बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए 621 टीमें, 122 मोबाइल टीमें व 19 ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में रविवार 8 दिसंबर को 621 बूथों, ईंट-भट्टों, निर्माणाधीन इमारत व दूरदराज क्षेत्रों में बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई जाएगी। इस बीच एसएमओ डा मनु खन्ना ने सर्वसाधारण से अपील की कि वे 8 दिसंबर रविवार को अपने बच्चों को निकटतम पोलियो बूथ पर पोलियोरोधी दवा अवश्य पिलवाएं। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *