February 22, 2025

चंडीगढ़ में क्लब के बाहर किसने फेंके थे बम?

पुलिस को शक, हो सकता है जबरन वसूली का मामला

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में बादशाह के नाइट क्लब के बाहर हुए धमाकों के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। जिन दो संदिग्धों ने इस वारदात को अंजाम दिया वो आखिरी बार मोहाली के एयरपोर्ट रोड पर एक मॉल और घर के पास सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। इसके बाद वे गायब हो गए। पुलिस को शक है कि ये जबरन वसूली का मामला हो सकता है, क्योंकि कई क्लब संचालकों को पहले भी धमकी भरे कॉल आ चुके हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि संदिग्धों ने हेलमेट पहना हुआ था और शॉल ओढ़ रखी थी, जिससे पुलिस को उनकी पहचान करने में मुश्किल हो रही है। पुलिस ने टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि संदिग्ध एयरपोर्ट चौक से दाएं मुड़कर लांडरां रोड की तरफ गए होंगे या आसपास के गांवों में घुस गए होंगे। पुलिस लगातार और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।