December 26, 2024

समाधान शिविरों में अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान कराएं जिलावासी : डीसी

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से सोमवार से जिला स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस को समाधान शिविर का आयोजन हो रहा है।
डीसी ने बताया कि जिला स्तरीय समाधान शिविर पूर्व की भांति पूरी गंभीरता के साथ आयोजित किया जा रहा है। पुलिस और अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं। सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक समाधान शिविर लगाया जा रहा है। इस दौरान नागरिकों की समस्याओं के त्वरित व प्रभावी समाधान के लिए सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर उपस्थित रहते हैं।
डीसी ने कहा कि जिला स्तर के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शिविर में जनता की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना जाए व समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की यह महत्वपूर्ण पहल नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान करने में सहायक हो रही है।
डीसी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने व आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। समाधान शिविर में आने वाले समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाएगा। सरकार ने प्रत्येक कार्य दिवस में समाधान शिविर का आयोजन करके लोगों की समस्याओं को दूर करने का उद्देश्य रखा है। सरकार का यह कदम आमजन को सुविधा प्रदान करेगा व बेहतर और समृद्ध समाज के निर्माण में सहायक रहेगा। सरकार निरंतर लोगों के जीवन स्तर को सुधारने और समृद्धि को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। समाधान शिविर के माध्यम से सरकार लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने का उद्देश्य रखती है। डीसी ने कहा कि शिविर समस्याओं के समाधान में काफी कारगर साबित हो रहे हैं, क्योंकि एक ही समय में सभी अधिकारी एक स्थान पर मौजूद रहकर आमजन की समस्याओं के समाधान को लेकर आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हैं।