December 25, 2025

स्कूल के 3 छात्रों ने छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण की

संजीव डोगरा, दौलतपुर चौक, 3 जून : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंगोह ख़ास के 3 विद्यार्थियों ने नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कालरशिप की परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय मुख्याध्यापक विनीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की स्कूल छात्रा वंशिका ठाकुर, हर्षित भाटिया व सारिका ने इस छात्रवृति परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। उन्होने मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए बताया की इन मेधावी विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 1200 रुपए छात्रवृति के रूप में कक्षा नवमीं से कक्षा 12वीं तक मिलते रहेंगे। उन्होंने बताया की जिला ऊना के 63 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है जिनमें डंगोह ख़ास स्कूल के तीन विद्यार्थियों ने इस परीक्षा को पास करके स्कूल को गौरवान्वित किया है। इस मौके पर रमनीत सिंह , सुशील कुमार , नीलम कुमारी , उर्मिला देवी , उषा किरण , रीना देवी व ज्योति ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *