March 14, 2025

एन्सैक एचआर सर्विसिज़ में भरे जाएंगे 125 पद

1 min read

5 जून को जिला रोजगार कार्यालय में आयोजित होगा साक्षात्कार
गगरेट/सुखविंदर/3 जून –
मैसर्ज़ एन्सैक एचआर सर्विसिज़ प्राईवेट लिमिटेड द्वार परवाणू और बद्दी के लिए 20 पद सिक्योरिटी सुपरवाइज़र, 80 पद सुरक्षा गार्ड और 25 पद कार ड्राईवर के भरे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 5 जून को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ड्राईवर और सुरक्षा गार्ड के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं तथा सुपरवाइजर के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यार्थी को 18 से 21 हज़ार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी दो पासपोेर्ट साईज़ फोटो, बायोडाटा व मूल प्रमाण पत्र लेकर साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-226063 पर सम्पर्क कर सकते हैं।