January 26, 2026

राजकीय महिला महाविद्यालय में एलपीजी सुरक्षा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित

हमारी रसोई की सुरक्षा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी : नोडल अधिकारी मनोज कुमार

डिलीवरी के समय सिलेंडर की जांच करें

चूल्हे को सिलेंडर से ऊंचे स्थान पर रखें, इस्तेमाल के बाद रेगुलेटर को हमेशा बंद करें

गैस लीकेज होने पर इमरजेंसी नंबर 1906 पर फोन करें

नारनौल, 23 नवंबर। राजकीय महिला महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के तहत डा. पारुल गुप्ता की अध्यक्षता में आज तेल कंपनी के एलपीजी वितरकों की ओर से एलपीजी सुरक्षा अभियान के तहत एलपीजी सेफ्टी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस मौके पर महेंद्रगढ़ तेल विपणन कंपनी के नोडल अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि हमारी रसोई की सुरक्षा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने गैस रिसाव की स्थिति में तुरंत उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बताया और गैस के सुरक्षित उपयोग के लिए जागरूक रहने का संदेश दिया।
उन्होंने हमारी रसोई की सुरक्षा के पांच मंत्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि डिलीवरी के समय सिलेंडर की जांच करें, चूल्हे को सिलेंडर से ऊंचे स्थान पर रखें, इस्तेमाल के बाद रेगुलेटर को हमेशा बंद करें, गैस लीकेज की आशंका पर सावधानी बरते तथा हमेशा सही सुरक्षा होज इस्तेमाल करें।
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को गैस लीकेज होने पर इमरजेंसी नंबर 1906 के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही एलपीजी से संबंधित सुरक्षा और बचाव के वीडियोज भी छात्राओं को दिखाए गए।
कार्यक्रम की प्रभारी डा. ममता शर्मा, डा. हरमीत कौर व डा. समित यादव ने भी छात्राओं को गैस के सुरक्षित उपयोग उपयोग के बारे में जागरूक किया।
कार्यक्रम की प्रभारी डा. ममता शर्मा ने एलपीजी सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आप सबको किचन में काम करते समय ध्यान देने की जरूरत है। यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सिलेंडर को हमेशा सीधा करके रखें,गैस का इस्तेमाल करते समय पहले माचिस की तीली जलाएं उसके बाद गैस खोलें। खाना बनाते समय सूती कपड़े का प्रयोग करना चाहिए।

कार्यक्रम में पंच परमेश्वर के रूप में डा. ज्योति यादव डा. पूनम यादव डा. राधिका, खास संयोगिता सुनीता शुक्ला, मुनीश, मुनेष यादव व डा. शर्मिला यादव मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *