राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में फेयरवेल पार्टी का आयोजन
डोगरा, दौलतपुर चौक, 2 जून : राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक के बी.सी.ए. विभाग में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें बी.सी.ए. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ सहपाठियों को भावपूर्ण विदाई दी। डा. सतिन्द्र शर्मा ने बताया कि इस समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक माध्यम से अपने वरिष्ठ सहपाठियों को कंप्लीमेंट्स दिए।वहीं वरिष्ठ सहपाठियों ने अपने तीन वर्षों के अनुभवों को अपने कनिष्ठ सहपाठियों के साथ सांझा किया गया।जबकि कॉलेज प्रशासन की तरफ से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। सतिन्द्र शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में रजत को मिस्टर फेयरवेल और स्मृति को मिस फेयरवेल, उज्जवल की मिस्टर पर्सनलिटी व आँचल को मिस पर्सनलिटी चुना गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर प्राचार्य रितु जसवाल, बी.सी.ए. कार्डिनेटर डा. सतिन्द्र शर्मा , डा. लीना शर्मा , डा. रमन चौधरी , डा. शिवानी, प्रो. हितेश रत्न , प्रो. राजकुमार, प्रो. गुलशन, प्रो. राजकुमार, प्रो. विशाल, प्रो. शैलजा कालिया, प्रो. पूनम इत्यादि उपस्थित रहे।
