February 24, 2025

प्रदेश सरकार एफसीआई को चिन्हित गोदाम उपलब्ध करवाएगी

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने खाद्यान्न भंडारण से जुड़ी एजेंसियों के अधिकारियों की बैठक में कहा कि मौजूदा धान के सीजन में खरीदी गई धान से निकलने वाले सीएमआर चावल के भंडारण के लिए समुचित व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित की जाए।

डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार एफसीआई को चिन्हित गोदाम उपलब्ध करवाएगी व सीएमआर के चावल के भंडारण के लिए हर संभव सहयोग करेगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि गोदामों में इस समय जो गेहूं भंडारित है, उसके उठान का काम एफसीआई द्वारा शीघ्रता से सुनिश्चित किया जाएगा।