March 13, 2025

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दौलतपुर चौक के दो छात्रों ने कराटे और क्रिकेट में चमकाया विद्यालय का नाम

1 min read

संजीव डोगरा, दौलतपुर चौक
जिला ऊना के गगरेट उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दौलतपुर चौक में दसवीं कक्षा के दो छात्रों वंश ठाकुर, व आदित्य ठाकुर ने खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। वंश ठाकुर ने तलवाड़ा पंजाब में आयोजित ओपन कराटे प्रतियोगिता में अंडर -19 में गोल्ड मैडल हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में लगभग 450 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। अब वंश ठाकुर मलेशिया में होने बाली कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने मलेशिया जाएंगे। इसके साथ आदित्य ठाकुर गांव दौलतपुर चौक का चयन अंडर -19 क्रिकेट टूर्नामेंट कैम्प ऊना जिला के लिए होने पर विद्यालय का नाम रोशन हुआ है। विद्यालय पहुंचने पर स्कूल की प्रधानाचार्या मैडम सनम व स्टाफ ने दोनों छात्रों को बधाई दे कर मुँह मीठा करवाया। इस मौके पर प्रवक्ता अजय कुमार, कोच मनोज कुमार, विवेक मोदगिल, सुनील मिन्हास, भुवनेश,अरुणा, जीवन ज्योति, मीना शर्मा ,मनोज ठाकुर सहित अन्य स्टाफ़ सदस्य मौजूद रहे।