जालंधर में तेज रफ्तार इनोवा ने बाप-बेटे को मारी टक्कर, दोनों की मौके पर मौत
जालंधर : जालंधर के माल रोड पर परमिट रेस्टोरेंट के बाहर सड़क किनारे खड़े पिता-पुत्र को तेज रफ्तार इनोवा ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान संदीप शर्मा (53 वर्ष) और सन्न शर्मा (17 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मकदूमपुरा धोबी मुहल्ला जालंधर के निवासी थे।
जब यह हादसा हुआ, तब दोनों पिता-पुत्र एक पार्टी से वापस घर लौटने के लिए सड़क किनारे खड़े थे। हादसे के बाद इनोवा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा इनोवा चालक की तलाश की जा रही है।
