ममता एंकलेव में होटल पर हमला, चार युवकों ने की तोड़फोड़
जीरकपुर: ढकोली क्षेत्र के ममता एंकलेव में स्थित एक होटल में बीती रात चार युवकों ने हमला कर दिया और होटल में जमकर तोड़फोड़ की। रिसेप्शन पर बैठे कर्मचारी ने जब विरोध किया, तो हमलावरों ने उसे डंडों से पीटा। जब हमलावरों की संख्या बढ़ी, तो होटल संचालक बब्लू मिश्रा ने ऊपरी मंजिल पर जाकर जान बचाई। इस हमले में एक कर्मचारी, राकेश कुमार, गंभीर रूप से जख्मी हुआ। हमलावरों के फरार होने के बाद, होटल संचालक ने घायल राकेश को ढकोली अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसके सिर पर पांच से छह टांके आए। डॉक्टर्स ने इलाज के बाद सोमवार को राकेश को छुट्टी दे दी।
होटल संचालक बब्लू मिश्रा ने बताया कि वह कई वर्षों से होटल चला रहे हैं और पिछले महीने 19 अक्टूबर को दो युवक होटल में रुके थे। उनके बीच किसी अन्य ग्राहक के साथ बहस हुई थी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था। उस समय भी उन्हें पुलिस को शिकायत करनी पड़ी थी।
बीती रात करीब साढ़े 11 बजे, जब चार युवक हाथों में बेसबॉल के डंडे लिए होटल की ओर आते दिखाई दिए, तो बब्लू ने समझ लिया कि वे हमला करने वाले हैं और वह तीसरी मंजिल पर भागकर छिप गए। इसके बाद चारों युवकों ने रिसेप्शन पर बैठे राकेश कुमार पर हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान रिसेप्शन के काउंटर और फ्रंट शीशे को भी बुरी तरह नुकसान पहुंचाया गया।
हमलावरों ने फरार होते समय एक ग्राहक की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। बब्लू ने बताया कि सभी हमलावर स्थानीय हैं और पहले भी उन्हें धमकी दे चुके हैं। हालांकि, वह उनके नाम नहीं जानते, लेकिन उन्हें पहचान सकते हैं। उन्होंने इस संबंध में ढकोली पुलिस को शिकायत दी है।
पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि होटल संचालक की शिकायत प्राप्त हो गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
