उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम की बैठक आज
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल झज्जर में मंगलवार 29 अक्टूबर को उपभोक्ता कष्टï निवारण फोरम की बैठक का आयोजन होगा। अधीक्षक अभियंता यशबीर सिंह ने बताया कि मंगलवार 29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम झज्जर के कार्यालय में क्षेत्र के उपभोक्ताओं की विभिन्न बिजली एवं बिजली के बिल संबंधी समस्याएं (बिजली चोरी को छोडक़र) सुनी जाएंगी,जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन अधीक्षक अभियंता ऑपरेशन सर्कल झज्जर करेंगे तथा मौके पर उनका निवारण किया जाएगा। यदि किसी उपभोक्ता को कार्यकारी अभियंता/उपमंडल अभियंता के फैसले से संतुष्टि न होने पर अपनी शिकायत को चेयरमैन अधीक्षक अभियंता के समक्ष रख सकते हैं, जिससे अदालत के चक्करों से बचा जा सकेगा।
