हिमाचल में सुक्खू सरकार का कर्मचारियों को डबल गिफ्ट; आज मिलेगा वेतन, पेंशन और डीए
शिमला: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों के प्रति दरियादिली दिखाई है। दीवाली और धनतेरस को देखते हुए प्रदेश के कर्मचारियों व पेंशनरों को आज वेतन, पेंशन और चार प्रतिशत डीए का भुगतान होगा। कर्मचारियों व पेंशनरों को यह वेतन-पेंशन का भुगतान चार दिन पहले होने जा रहा है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा त्योहार को देखते हुए सरकार के सभी कर्मचारियों के साथ आउटसोर्स, आंगनबाडी, आशा कार्यकर्ताओं, दिहाड़ीदारों व मल्टी टास्क कर्मियों को 28 अक्टूबर को वेतन भुगतान करने के आदेश दिए हैं। जिसके तहत 1.80 लाख कर्मचारियों को और 1.90 लाख पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को दोहरा वित्तीय लाभ प्राप्त होगा।
चार प्रतिशत डीए के तहत 600 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है। दीवाली से पहले इस माह सरकार 2800 करोड़ के वित्तीय लाभ प्रदान कर रही है। वेतन-पेंशन अग्रिम भुगतान करने की व्यवस्था के साथ-साथ वित्त विभाग ने डीए जारी करने की अधिसूचना पहले ही कर दी थी, जिसके तहत अब केवल भुगतान होना शेष है।
प्रदेश सरकार के सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को चार प्रतिशत डीए के साथ सरकार ने 20 हजार रुपये की धनराशि देने का निर्णय लिया है। ये धनराशि बकाया एरियर से संबंधित है। इससे पहले में तीस हजार से अधिक चतुर्थ श्रेणी कर्मी लाभांवित होंगे।
यह भी तय किया गया है कि 75 वर्ष से अधिक आयु के 35 हजार पेंशनरों को पूरा एरियर मिलेगा। समूची धनराशि प्रत्येक पेंशनर के खाते में पहुंचेगी। वर्ष 2016 के वेतनमानाें के तहत उनकी भी पेंशन बढ़ी थी, लेकिन उनको एरियर नहीं मिल पाया था। इनकाे बकाया एरियर 22.50 प्रतिशत था ,जो अब एकमुश्त चुकता कर दिया है। इस पर 100 करोड़ वित्तीय भार पड़ेगा।
ओपीएस के बजाए केंद्र सरकार की ओर से घोषित की गई एनपीएस योजना में रहने का निर्णय लेने वाले 1364 कर्मचारियों व अधिकारियों को प्रदेश सरकार ने एकमुश्त 12 प्रतिशत डीए देने की घोषणा की थी। लेकिन केंद्र सरकार की ओर से तीन प्रतिशत अतिरिक्त डीए घोषित करने के बाद प्रदेश सरकार एनपीएस कर्मियों को 15 प्रतिशत डीए का भुगतान करेगी।
