दिल्ली में बंबीहा गैंग का आतंक, बिजनेसमैन के घर पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गैंगवार का माहौल तेजी से बढ़ता जा रहा है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बाद अब बंबीहा गैंग ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। गत दिवस रानी बाग इलाके में एक बिजनेसमैन के घर पर बंबीहा गैंग के सदस्यों ने कई राउंड फायरिंग की। पुलिस के मुताबिक, दो बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर करीब 6-7 राउंड फायरिंग की और मौके से एक पर्ची छोड़कर फरार हो गए। पर्ची पर बंबीहा गैंग के कौशल चौधरी और पावर शौकीन के नाम लिखे हुए थे।
घटनास्थल से मिली पर्ची के आधार पर पुलिस ने बंबीहा गैंग के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि फायरिंग की वजह क्या थी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से दिल्ली-एनसीआर में गैंगवार की घटनाएं बढ़ गई हैं। पिछले हफ्ते दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में भी दो गुटों के बीच फायरिंग हुई थी जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हुए थे।
