January 29, 2026

पंजाबी सिंगर के शो में बाउंसरों की गुंडागर्दी, स्टेज से बाउंसरों ने लोगों को उठा-उठाकर पटका

खन्ना – पंजाब के खन्ना के ललहेड़ी रोड़ पर आयोजित एक प्रोग्राम में उस समय हंगामा हो गया जब बाउंसरों ने लोगों को उठा-उठाकर पटका।

दरअसल, यहां पंजाबी गायक गुलाब सिद्धू स्टेज पर गा रहे थे। तभी हंगामा हो गया। स्टेज पर बाउंसरों ने गुंडागर्दी करते हुए किसान की पगड़ी उतार दी। किसान और उसके बेटे को धक्के मार स्टेज से गिराया गया। इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। जानकारी के अनुसार, किसान और उसके बेटे को ही गायक की स्टेज पर जाने से रोका गया। जब उन्होंने कहा कि वे जमीन के मालिक हैं तो बाउंसरों ने गुंडागर्दी शुरू कर दी। बुजुर्ग किसान को धक्के मारे। बेटे ने विरोध किया तो उसे भी धक्के मारे गए। किसान की पगड़ी उतारने के बाद उसे बेटे समेत धक्के मार जमीन से गिरा दिया गया। इस घटना के बाद किसान के साथी लोगों की भीड़ के बीच ट्रैक्टर लेकर स्टेज के पास पहुंच गए। जिसके बाद गुलाब सिद्धू को शो रोकना पड़ा। हालात बिगड़ते देख गुलाब सिद्धू शो छोड़कर भाग गए। जानकारी मिलने के बाद एसएसपी अश्विनी गोत्याल समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। किसान और उसके परिवार के लोग मांग कर रहे हैं कि बाउंसरों खिलाफ केस दर्ज किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *