25 तक बंद रहेगी पिपलू-डागली टप्पा-पाहलू सड़क
1 min read
हमीरपुर , उपमंडल बड़सर में पिपलू-डागली टप्पा-पाहलू सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात 25 अक्तूबर तक बंद कर दिया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए पिपलू-डागली टप्पा-पाहलू सड़क पर वाहनों की आवाजाही 25 अक्तूबर तक बंद की जा रही है। उन्होंने इस दौरान सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।