March 14, 2025

विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की गई

1 min read

दौलतपुर चौक, 23 मई ( संजीव डोगरा ): गगरेट उपमंडल के तहत राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय दौलतपुर चौक के कक्षा छठी से जमा दो के छात्र- छात्राओं का स्वास्थ्य जांचा गया। इसमें डिफेक्ट्स ऑफ बर्थ, डेफिशिएंसी, अडोलसेन्ट हेल्थ कन्सर्न ओर हीमोग्लोबिन , ऊंचाई व भार आदि जांचा गया। इस जांच में लगभग 38 प्रकार की बीमारियों को जांचा गया। जाँच में अगर किसी विद्यार्थी को बीमारी की समस्या पाई जाती है तो बीमारी ईलाज पीएचसी या सी एच सी व् पी जी आई में मुफ्त इलाज किया जाएगा। इस मौके पर डॉ विवेक, डॉ ज्योतिका, ए एन एम वीना ठाकुर , फार्मेसी ऑफिसर नेहा शर्मा ने भाग लिया।