विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया

संजीव डोगरा,दौलतपुर चौक,
क्षेत्र के गांव चलेट में श्रीमद भागवत कथा की पूर्व संध्या पर सोमवार को विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। ऊक्त शोभा यात्रा कथावाचक गणेश दत्त शास्त्री जी महाराज की अगुवाई में शुरू होकर पूरे गांव की परिक्रमा करके वापिस कथा स्थल तक पहुंची । शोभायात्रा में स्थानीय महिलाओं ने पावन पवित्र कलश उठाकर एवं भजन गाते हुए भाग लिया। जगह जगह ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा करके शोभायात्रा का स्वागत किया।आयोजन समिति के अध्यक्ष हरबंस लाल ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा 23 से 29 मई तक प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कथावाचक गणेश दत्त शास्त्री के मुखारविंद से की जाएगी। कथा के पश्चात प्रतिदिन भंडारे का आयोजन भी होगा। उन्होंने बताया श्रीमद्भागवत कथा में मंगलवार को रुद्रानन्द आश्रम के अधिष्ठाता श्री श्री सुग्रीवानन्द जी महाराज अपनी प्रत्यक्ष उपस्थिति से भक्तों को शुभाशीष प्रदान करेंगे।इस शोभा यात्रा में जिला पार्षद सुशील कालिया,सतनाम सिंह,सुभाष सिंह, कैप्टन हैप्पी, कृष्ण पाल, शिव प्रताप, दीपक परमार, अरुण, अंकुर ठाकुर, गोल्डी इत्यादि ने हाजरी भरी।