December 22, 2025

अमित हैड ब्वाय और प्रिया को चुना हैड गर्ल

महादेव पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में विद्यार्थी काउंसिल का किया गठन
दौलतपुर चौक । (संजीव डोगरा)
महादेव पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में बुधवार को विद्यार्थी काउंसिल का किया गठन किया गया जिस में कक्षा छठी से बारहवीं के बच्चों ने अपने लीडर को चुना। उक्त जानकारी देते हुए चेयरपर्सन ममता शर्मा, स्कूल मैनेजर स्वस्तिक शर्मा व अनमोल शर्मा ने बताया कि स्कूल में विद्यार्थी काउंसिल का गठन किया गया जिस में स्कूल प्लस वन नॉन मेडिकल के अमित को हैड ब्वाय और प्रिया ठाकुर को हैड गर्ल चुना गया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता के गुण विकसित करने में इस तरह की गतिविधियां महत्वपूर्ण रोल अदा करती है। विद्यार्थी काउंसिल में अलग- अलग क्षेत्रों को लीड करने के लिए विद्यार्थी लीडर्स का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि यह गुण अगर विद्यार्थी जीवन में ही विकसित हो जाएं तो ये विद्यार्थियों का सुखद भविष्य बनाने में बेहद सहायक सिद्ध होते हैं। इस मौके पर नवनियुक्त स्टूडेंट काउंसिल के पदाधिकारियों को उनके कार्य को कर्तव्यनिष्ठा से करने की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल सुरेश जरियाला, स्कूल टीचर रीना, नीतू उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *