झनियारा, गोपालनगर और अन्य क्षेत्रों में 4 को बाधित रहेगी बिजली
मोहित कांडा, हमीरपुर 03 सितंबर। विद्युत उपमंडल हमीरपुर-1 में 4 सितंबर को 11केवी रंगस फीडर की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव झनियारा, डिब्ब, रियालड़ी, नडियाणा, दुगनेड़ा, गोपालनगर, पंजाब नेशनल बैंक और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
सहायक अधिशाषी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि यह मरम्मत कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा।
