January 26, 2026

5 करोड़ 55 लाख की लागत से नगर पंचायत दौलतपुर चौक में होगा जलापूर्ति योजना का विस्तारीकरण : चैतन्य शर्मा

दौलतपुर चौक (संजीव डोगरा)
पिछले लम्बे समय से नगर पंचायत दौलतपुर चौक में लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। गर्मियों के मौसम में पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है। इसके लिए जल शक्ति विभाग लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने में निरंतर प्रयासरत रहता है। दौलतपुर चौक नगर पंचायत में पेयजल योजना का शुभारंभ 1999 में हुआ था। यह योजना उस वक्त की आबादी के लिए प्रयाप्त थी लेकीन जैसे जैसे आबादी बढ़ती गई और पेयजल की किल्लत भी बढ़ती गई।
विधायक चैतन्य शर्मा ने नगर पंचायत दौलतपुर चौक के लोगों की पेयजल समस्या को समझा और इसके समाधान के लिए जल शक्ति विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर जलापूर्ति योजना के बिस्तारीकरण के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिसके लिए जलशक्ति विभाग ने कमर कस ली और जल शक्ति विभाग द्वारा नगर पंचायत दौलतपुर चौक के लिए 5 करोड़ 55 लाख की लागत से पेयजल योजना का विस्तारीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के प्रयास शुरू कर दिए है। जिसमें 4 ओवर हैड टैंक और एक अंडर ग्राउंड वाटर टैंक का निर्माण होगा और लोगों के घरों तक पेयजल आपूर्ति करवाने के लिए लगभग 22000 रनिंग मीटर पाइप बिछाई जाएगी और पुरानी खराब पाइपें भी बदली जाएंगी और नए पनडुब्बी पंप तथा अपकेन्द्री पंप भी स्थापित किए जाएंगे। जिससे नगर पंचायत दौलतपुर चौक के 1014 परिवारों के लगभग 4500 सदस्यों को पेयजल की किल्लत से राहत मिलेगी।
जल शक्ति विभाग के अभिशाशी अभियन्ता अश्वनी बंसल ने बताया कि दौलतपुर नगर पंचायत में पेयजल आपूर्ति के सुचारू रूप से संचालन हेतु विधायक चैतन्य शर्मा की पहल के चलते दौलतपुर नगर पंचायत में पेयजल योजना के लिए 5 करोड़ 55 लाख की लागत से बनने बाली योजना की निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। जिससे नगर पंचायत में किसी को भी पेयजल की समस्या न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *