January 26, 2026

खेलों को बढ़ावा दे रही प्रदेश सरकार : देवेन्द्र भुट्टो

हरियाणा के लड़के व लड़कियों ने जीती 33वीं नेशनल थ्रो बॉल चैंपियनशिप

शिवालिक पत्रिका, बंगाणा, प्रदेश सरकार खिलाडि़यों को अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करने करने के लिए ईमानदारी से कार्य कर रही है। यह शब्द कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां में 33 वीं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहे। भुट्टो ने देवभूमि में विभिन्न राज्यों से आये हुए खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि ये भूमि देवताओं की भूमि है। यहां पर मेहमानों को देवतुल्य समझा जाता है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन की दृष्टि से भी एक रमणीय प्रदेश है। यहां के लोग भोले-भाले हैं। मुझे पूरा विश्वास है सभी राज्यों से आये हुए खिलाड़ियों को यहां अच्छा माहौल मिला होगा। भविष्य में भी आप सभी का देवभूमि में स्वागत है। समापन समारोह के दौरान राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां और आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा की छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इससे पूर्व मुख्यातिथि कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो को थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया और हिमाचल थ्रोबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि देवेंद्र कुमार भुट्टो ने नेशनल चैंपियनशिप के आयोजन के लिए इक्यावन हजार रुपये देने की घोषणा की। 33 वीं नेशनल जूनियर थ्रोबॉल चैंपियनशिप में लड़कियों के सेमीफाइनल में हरियाणा ने तमिलनाडु को, कर्नाटक ने छत्तीसगढ़ को, लड़कों के मैच में हरियाणा ने झारखंड को हराया। लड़कियों के फाइनल मैच में हरियाणा टीम विजेता और कर्नाटक उपविजेता रही। जबकि लड़कों के फाइनल मैच में हरियाणा की टीम ने पंजाब की टीम को शिकस्त दी। थानाकलां में सम्पन्न हुई तीन दिवसीय नेशनल चैंपियनशिप में वलंटियर्ज के रूप में बेहतर सेवाएं देने के लिए वलंटियर् अरुण शर्मा, साहिल कौंडल, नितिन सोखला, शिवांग शर्मा, गिरीश राणा, अर्जुन, कृष्ण, सुनील कुमार, शशांग, रितिक ठाकुर, देवेंद्र, पंकज, सलमान, गगन, आदित्य, यशप्रीत, आकाश, रितिक, जसवीर, वरुण, आयान, अंकित, राजवीर। नेशनल चैंपियनशिप को सफल बनाने के लिए मैचों को सफल बनाने में कोच रविन्द्र रामा स्वामी, राजेन्द्र देश्वर, राहुल वानी, मंसुदीन ,महेंद्र सिंह, कुमार,रविंदर सिंह,बशीर अहमद,नीरज, अली,श्रीकांत दास गुप्ता, अमित कुमार,ललित कुमार,मनोज कुमार,साबिर अली,मनोज कुमार,प्रथा बैनर्जी, विवेक कुमार,सुमित कुमार, कबीन ठाकुर, श्रीकांत देसाई, अविनाश ओझा,राजेश कुमार,वरुण,रोहित कुमार, विशाल कुमार ने अपनी सेवाएं दीं। कुटलैहड़ कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष राम आसरा शर्मा, राम आसरा शर्मा, देवेंद्र चौहान, योगराज भारद्वाज, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य संजीव पराशर, अशोक धीमान, दीपक शर्मा, सुरेंद्र कुमार, यशवीर सिंह, थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महामंत्री रमन साहनी, राजपाल कुटलैहडिया, थ्रोबॉल एसोसिएशन हिमाचल के अध्यक्ष अमन शर्मा, महासचिव जोगिंद्र देव आर्य, बंगाणा थाना प्रभारी रवि समेत अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *