December 27, 2024

राजकीय तकनीकी संस्थान भोरंज में फायर एंड सेफ्टी के क्षेत्र में बेहतर करियर के लिए किया युवाओं को प्रोत्साहित….

1 min read

सपना, हमीरपुर, राजकीय तकनीकी संस्थान भोरंज में आज NIFS हमीरपुर के द्वारा फायर एंड सेफ्टी के क्षेत्र में बेहतर करियर से संबंधित एक सेमिनार किया गया जिसमें संस्था के प्रतिनिधि मोहित कांडा द्वारा युवाओं को इस क्षेत्र में बेहतर करियर के संबंध में जानकारी दी गई।
संस्था के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि इस क्षेत्र में नौकरी के लिए आज के युग में बहुत सारे अवसर है और इसमें युवा बाद में नौकरी के साथ-साथ इसी विषय में अपनी पढ़ाई भी जारी रख सकते हैं जिसमें उनके करियर में आगे की बढ़ोतरी जारी रहेगी। क्योंकि भारत में कंपनी एक्ट 1948 के अनुसार किसी भी सरकारी प्राइवेट या सेमी गवर्नमेंट कंपनी में फायर एंड सेफ्टी एक्सपर्ट का होना लाजमी है इनके बिना किसी भी कंपनी या इंडस्ट्री को चलाए जाने की अनुमति नहीं मिल सकती। विदेश में तो इन एक्सपर्ट की भारत से भी ज्यादा मांग है। उन्होंने बताया कि इन कोर्सो को करने के बाद भले ही डिप्लोमा या इंजीनियरिंग में आपकी कोई ट्रेड रही हो आप
Steel ind, chemical ind, power Transmission Ind, shopping mall,Mines and hotel Ind में जॉब करने के एलिजिबल बन जाते हैं और आपके पास किसी भी फील्ड में जॉब करने के रास्ते खुल जाते है।
इस अवसर पर प्रिंसिपल रजनीश भाटिया ने छात्रों को उनके बेहतर कैरियर के लिए शुभ कामनाएं दी।