जन्म दिन पर शहीद कैप्टन अमोल कालिया पार्क में औषधीय गुणकारी पौधे रोपित किए
1 min readआज दिनांक 30 जुलाई 2024 को ‘वरिष्ठ नागरिक टोली’ नया नंगल द्वारा अपने वरिष्ठतम सदस्य राम जी दास के बेटे के जन्म दिवस को मनाते हुए शिवालिक एवेन्यू नया नंगल के फेज़ – 1बी में स्थित शहीद कैप्टन अमोल कालिया पार्क में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए औषधीय गुणकारी पौधों नीम का पौधरोपण किया और पूर्व में रोपित पौधों की खाद, पानी डालकर देख-रेख की गई। ‘वरिष्ठ नागरिक टोली’ का प्रतिनिधित्व कर रहे भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड से सेवानिवृत्त उप-मुख्य अभियंता एवं भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव (पर्यावरण) इं. कृष्ण कान्त सूद ने बताया कि उनकी टोली द्वारा भविष्य में भी पौधरोपण किया जाता रहेगा और रोपित किए पोधों के सरवाइवल रेट को बढ़ाने हेतु उनका रखरखाव नियमित अंतराल व समय-समय पर किया जाता रहेगा। उन्होंनें सभी नागरिकों से आवाह्न करते हुए अपील की हम सब को अपने परिवारिक खुशी के अवसरों पर ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने चाहिएं ताकि पर्यावरण संरक्षण एवं प्राकृतिक संतुलन बनाये रखने में सभी अपनी जिम्मेदारी निभा सकें। इतना ही नहीं, बल्कि पौधरोपण के उपरांत रोपित पौधों को जीवित रखने व बढ़ने हेतु उनकी नियमित देखभाल भी निष्ठापूर्वक करते रहना चाहिए। आज के पौधे ‘वरिष्ठ नागरिक टोली’ के राम जी दास द्वारा भेंट किए गए। इस कार्यक्रम में शामिल ‘वरिष्ठ नागरिक टोली’ नया नंगल के राम जी दास के साथ भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव (पर्यावरण) इं. कृष्ण कान्त सूद , प्रह्लाद गौतम, प्रमोद शर्मा व अन्य गण्यमान्य लोगों ने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान एवं अन्य समाज सेवी कार्यों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता का संकल्प लिया।