पंजाब में रोकी गई सोमनाथ एक्सप्रेस में बम होने की सूचना, मची अफरा-तफरी
1 min readफिरोजपुर – जम्मू से जोधपुर जाने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 9226 में बम होने की सूचना के बाद अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद गाड़ी को फिरोजपुर के कासु बेगू रेलवे स्टेशन पर रोका गया।
जानकारी के अनुसार जम्मू से जोधपुर जाते समय जैसे ही फिरोजपुर रेलवे स्टेशन गाड़ी ने क्रॉस किया तभी कंट्रोल रूम पर सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट मिलने के बाद गाड़ी को रोका गया। जिसके बाद पुलिस बल के ट्रेन की चेकिंग के लिए बुलाया गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। कासु बेगू रेलवे स्टेशन पर पहुंची सारी गाड़ी खाली करवा दी गई हैं। फिलहाल सभी डिब्बों की चेकिंग की जा रही है।