जाइका के सौजन्य से धर्मपुर उपमंडल के कौंसिल गांव में ऑब्जेक्टिव एंड नौम्स कैंप का आयोजन किया गया
1 min readहिमाचल प्रदेश फसल विविधिकरण प्रोत्साहन परियोजना जाइका के सौजन्य से धर्मपुर उपमंडल के कौंसिल गांव में ऑब्जेक्टिव एंड नौम्स कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में कृषि अधिकारी निवेश ठाकुर के द्वारा फसल विविधिकरण के अंतर्गत नकदी फसलों को उगाने, फसल चक्र बदलने और जाइका परियोजना के अंतर्गत किसानों को मिलने वाली सुविधाएं जैसे की कूल्हों का निर्माण, वाटर स्टोरेज टैंक, माइक्रो इरीगेशन सिस्टम, के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया की जाइका परियोजना के अंतर्गत यह द्वितीय चरण 2021 से 2029 तक चल रहा है। जिसके अंतर्गत किसानों की आजीविका को स्तरोन्नत करने हेतु एक हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे । कृषि अधिकारी निवेश ठाकुर जी ने बताया की फार्म मेकेनाइजेशन के अंतर्गत पावर वीडर, पावर टिलर, ब्रश कटर, थ्रेशर, चैफकटर पर 50 % सब्सिडी का प्रावधान प्रोजेक्ट द्वारा दिया जाएगा । इस कुहल के तहत 7.44 हेक्टेयर रकबा सिंचित होगा। इस कैम्प में लगभग 30-35 लोगों ने भाग लिया।