January 26, 2026

पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच अनुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध

मुलजिम के कब्ज़े में से 10 पिस्तौलें और एक मोटरसाईकल बरामद : डीजीपी गौरव यादव

पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच अनुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध

शिवालिक पत्रिका,
तरन तारन, 5 मईः

मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध चलाई मुहिम के हिस्से के तौर पर पंजाब पुलिस ने विदेश आधारित वांछित आतंकवादियों लखबीर सिंह उर्फ लंडा और सतबीर उर्फ सत्ता के साथ सम्बन्ध रखने वाले एक सक्रिय करिन्दे के कब्ज़े में से 10 पिस्तौलें बरामद करके उसे गिरफ़्तार करने से इस मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। यह जानकारी आज यहाँ डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी। पकड़े गए मुलजिम की पहचान गुरभेज सिंह उर्फ भेजा निवासी गाँव धुन्न ढाई वाला ज़िला तरन तारन के तौर पर हुई है। मुलजिम की आपराधिक पृष्टभूमि है और वह हाल ही में गोइन्दवाल साहिब केंद्रीय जेल से रिहा हुआ है। पुलिस ने एफआईआर में सुखदीप सिंह उर्फ सुख निवासी छेहरटा, अमृतसर, लखबीर सिंह उर्फ लंडा हरीके, सतनाम सिंह उर्फ सत्ता नौशेहरा, यादविन्दर सिंह उर्फ यादा और बागी सिंह को भी नामज़द किया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि भरोसेमन्द सूत्रों से पता लगा था कि लंडा और सत्ता की तरफ से बताए गए ठिकाने से मुलजिम गुरभेज मैगज़ीनों समेत पिस्तौलें बरामद करके आ रहा है, जिस पर कार्यवाही करते हुये तरन तारन जिले की पुलिस टीमों ने तुरंत जाल बिछाया और जब वह अपने मोटरसाईकल पर जा रहा था, तो उसे मौके पर ही गिरफ़्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने उसका प्लैटिना मोटरसाईकल कब्ज़े में ले लिया है और उसके कब्ज़े में से थैला बरामद किया है जिस में सात .32 बोर और तीन .30 बोर सहित 10 पिस्तौलें थी। इस सम्बन्धी और ज्यादा जानकारी देते हुये सीनियर कप्तान पुलिस तरन तारन गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि मुलजिम गुरभेज भेजा ने अपने एक अन्य साथी सुखदीप सिंह उर्फ सुख जोकि इस समय पर केंद्रीय जेल गोइन्दवाल साहिब में बंद है, के साथ मिलकर लंडा और सत्ता की हिदायतों पर हथियार प्राप्त करने और राज्य में कत्ल सहित आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रची थी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार मुलजिम भेजा को पैसों की सख़्त ज़रूरत थी और गैंगस्टरों की तरफ से उसे काम देने का लालच दिया गया था। उन्होंने बताया कि मुलजिम भेजा गैंगस्टर यादविन्दर यादा और जर्मनी आधारित बागी सिंह के संपर्क में था। उन्होंने आगे कहा कि दोनों व्यक्तियों की भूमिका की जांच की जा रही है। ज़िक्रयोग्य है कि इस सम्बन्धी एफ. आई. आर नं. 114 तारीख़ 04. 05. 2023 को हथियार एक्ट की धाराओं 25(6) और 25(7) और भारतीय दंड संहिता (आई. पी. सी.) की धाराओं 387 और 120-बी के अंतर्गत थाना सिटी तरन तारन में केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *