ब्लॉक स्तर पर सर्वोत्तम माता प्रतियोगिता आयोजित
नारनौल, 17 जुलाई। महिला एवं बाल विकास विभाग नारनौल शहरी की ओर से आज जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तर पर सर्वोत्तम माता प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों की देखभाल के बारे में जागरूक करना है। साथ ही बालिकाओं के जन्म के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में परिवर्तन लाना, कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाना, लिंगानुपात में सुधार तथा बालिकाओं को शिक्षा के उचित अवसर प्रदान करना है।
जिला कार्यकम अधिकारी संगीता यादव ने बच्चों की देखभाल, टीकाकरण, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वजन, लम्बाई और उपरी आहार व स्वास्थय जांच के बारे में जानकारी दी।
प्रतियोगिता में गोरी प्रथम, संगीता द्वितीय व अश्वनी रोहिल्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 4 हजार, द्वितीय को 3 हजार व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 2 हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कमला देवी सोनी के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
