श्रीखंड महादेव यात्रा शुरू, एक हजार श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना
कुल्लू – उत्तर भारत की सबसे कठिन धार्मिक यात्राओं में शुमार श्रीखंड महादेव धार्मिक यात्रा आज से शुरू हो गई। डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने विधिवत पूजा अर्चना कर 1 हजार श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जय शिव शंकर, हर हर महादेव की गूंज के साथ श्रद्धालु श्रीखंड महादेव यात्रा पर रवाना हुए। श्रीखंड महादेव धार्मिक यात्रा में 32 किलोमीटर पैदल चलने के बाद 18,570 फीट की ऊंचाई पर शिवलिंग के दर्शन होते हैं । इस यात्रा में प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह बेस कैंप बनाए गए हैं। जहां पर श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल जांच के लिए डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है। इसके साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए रेस्क्यू टीम भी तैनात की गई है। यात्रा के अलग-अलग पड़ाव में बेस कैंप पर डॉक्टरों की टीम श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य की जांच करेगी।
रजिस्ट्रेशन और मेडिकल जांच के बाद जाने की अनुमति
प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए सिंहगाड़ बेस कैंप पर रजिस्ट्रेशन और मेडिकल जांच के बाद ही श्रद्धालुओं को इस यात्रा में जाने की अनुमति दी जा रही है। श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन की जा रही है। यात्रा में प्रशासन की तरफ से सिंहगाड़, थाचडु,भीम डवार, पार्वती बाग मेडिकल कैंप और रेस्क्यू टीमें तैनात की गई है। ऐसे में यात्रा के दौरान श्रद्वालुओं को तबीयत खराब होने पर तुरंत रेस्कयू करने के लिए टीम तैनात की गई है। यात्रा के दौरान जहां ऑक्सीजन की कमी के कारण श्रद्धालुओं को सांस की दिक्कतों के कारण तबीयत खराब होने पर रेस्क्यू के लिए मदद का प्रावदान किया गया है।
