डीसी ने सुनी समाधान शिविर में शिकायतें, 26 शिकायतों पर हुई सुनवाई
खेल स्टेडियम में लाइट लगवाने, साइबर फ्रॉड, पेयजल लीकेज आदि शिकायतें लेकर पहुंचे नागरिक, त्वरित समाधान के दिए निर्देश
◾️ जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश सरकार के निर्देशों पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में डीसी कैप्टन शक्ति सिंह द्वारा नागरिकों की शिकायतों पर सुनवाई की गई। शिविर में 26 शिकायतों पर सुनवाई हुई व संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए गए।
समाधान शिविर में अनेक विभागों से संबंधित शिकायतें लेकर नागरिक पहुंचे। सुंदरहेटी निवास बसंत कुमार द्वारा गांव में अवैध तरीके से गली निर्माण को लेकर शिकायत दी। इस मामले में डीसी द्वारा डीडीपीओ को कार्रवाई करते हुए समाधान के निर्देश दिए गए। माजरा डी निवासी सतीश कुमार ने साइबर फ्रॉड की शिकायत की। उसने बताया कि उसके साथ लाखों रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है। इस मामले में पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। सालावास गांव की पंचायत खेल स्टेडियम में लाइट लगवाने की मांग को लेकर पहुंचे। पंचायत फंड से डीडीपीओ को लाइट लगवाने के निर्देश दिए गए। दुजाना निवासी सुनील ने पेयजल वाल्व लीकेज की शिकायत समाधान शिविर में पहुंचे। डीसी ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मामले में तुरंत समाधान के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि समाधान शिविर में नागरिकों की ऐसी शिकायतों का समाधान किया जा रहा है जो लंबे समय से लंबित थी। समाधान शिविर काफी कारगर साबित हो रहे हैं। सभी विभागों के अधिकारी एक स्थान पर उपलब्ध रहते हैं। समाधान शिविर की शिकायतों को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि शिविर की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ समाधान सुनिश्चित करें।
◾️सुनने में असमर्थ शिकायतकर्ता को श्रवण मशीन उपलब्ध करवाने के निर्देश
कड़ोधा निवासी सुरजभान पेंशन की समस्या लेकर समाधान शिविर में पहुंचे। उपायुक्त की आवाज सुनने में शिकायतकर्ता असमर्थ थे जिसे देखते हुए डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मेडिकल करवाते हुए हियरिंग एड (श्रवण संबंधि उपकरण) उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। शिविर के दौरान ही शिकायतकर्ता की मेडिकल पर्ची कटवाते हुए एसएमओ को जल्द से जल्द आगामी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता के पेंशन व राशन कार्ड संबंधित शिकायतों का समाधान भी शिविर के दौरान किया गया।
