पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अस्थियां पातालपुरी स्थित घाट पर विसर्जित, कल होगी अंतिम अरदास

सचिन सोनी, आनंदपुर साहिब, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अस्थियां बुधवार को पातालपुरी साहिब में विसर्जित कर दी गई।अस्थि विसर्जन के अवसर पर पातालपुरी साहिब में परिवार सहित सुखबीर सिंह बादल, मनप्रीत बादल व पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। अंतिम अरदास के उपरांत अस्थि विसर्जन किया गया। इसके उपरांत सभी ने पाठ सुना। कल 4 मई को होने वाले अंतिम अरदास कार्यक्रम की भी अंतिम तैयारियां पूरी कर ली गई है जिसके लिए बादल गांव में माता जसवंत कौर मेमोरियल स्कूल में बड़ा पंडाल लगाया गया है ताकि किसी को किसी प्रकार कीअसुविधा न हो।