March 13, 2025

बड़ूही में हरियाणा रोडवेज की बस पेड़ से टकराई, परिचालक की मौत

गगरेट/सुखविंदर/3 मई/ पुलिस थाना अंब के तहत बडूही में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा पेश आया। जिसमें हरियाणा रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर सफेदे के पेड़ से जा टकराई जिसमें बस के परखच्चे उड़ गए। वहीं सड़क हादसे में बस परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस संदर्भ में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 3 बजकर 46 मिनट पर हरियाणा रोडवेज की बस वल्लभगढ़ से बैजनाथ की ओर जा रही थी व अनियंत्रित होकर सफेदे के पेड़ से जा टकराई। फिर साथ ही एक घर में घुस गई और घर में जो लोग सो रहे थे उनको भी गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही उनका घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने मौके पर जाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में बस के परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। बस में बैठी सवारियों और ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं। हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बस हादसे के घायलों को एंबुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पहुंचाया। वहीं डी एस पी अंब वसुधा सूद ने बताया कि बडूही में सुबह एक हादसा पेश आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया। उन्होंने कहा कि इस हादसे में बस के परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य लोग भी घायल हुए हैं और उनका क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।