December 24, 2025

बेटा-बेटी मैं फर्क कोण सा, भ्रूण हत्या सा नर्क कोणसा गीतों से भजन पार्टियां आमजन में कर रही जागरूकता का संचार

◾️हरियाणे नै देखण खातिर सब दूर-2 तै आवै सै, देख तरक्की हरियाणे की सब भाई सहरावे सै…….
◾️सूचना जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा की ओर से चलाया जा रहा है विशेष प्रचार अभियान
◾️हरियाणे नै देखण खातिर सब दूर-2 तै आवै सै, देख तरक्की हरियाणे की सब भाई सहरावे सै। ऐसे ही हरियाणवी लोक धुनों पर आधारित गीतों के द्वारा जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की भजन व ड्रामा पार्टियां जोर-शोर से सरकारी योजनाओं व सामाजिक कुरतियों के खिलाफ प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं। गांव-गांव व शहर में वार्ड-दर-वार्ड जाकर प्रचार पार्टियां आमजन को जागरूक कर रही हैं।
◾️डीआईपीआरओ कुलदीप सिंह बांगड़ ने बताया कि सूचीबद्ध भजन पार्टी कंवर पाल ने मदाना खुर्द व चमनपुरा, रामबीर की पार्टी ने बहालगढ़ व खापडवास कलां, ब्रह्मप्रकाश की पार्टी ने अम्बोली, धनिया, पूनम एंड भजन पार्टी ने इस्माईलपुर, मुण्डाखेड़ा, अशोक की पार्टी ने खेड़ी जसौर, निलोठी तथा सलीम की पार्टी ने दूबलधन गांवों में अपने भजनों के जरिये आमजन के बीच सरकारी योजनाओं का प्रचार किया। भजन पार्टी द्वारा हरियाणवी लोक शैली में ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियों से भी अवगत करवाया जा रहा है। समाजिक कुरितयों के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है। बेटा-बेटी मैं फर्क कोण सा, भ्रूण हत्या सा नर्क कोणसा व पिवै रोज शराब कर रहा घर नै कती खराब आदि भजनों द्वारा आमजन को जागरूक किया जा रहा है। यह प्रचार अभियान पूरे जुलाई महीने तक चलेगा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने एक माह तक चलने वाले विशेष प्रचार अभियान के लिए योजना तैयार कर रखी है व उसी के अनुसार भजन पार्टियों को गांवों में भेजा रहा है। डीआईरपीआरओ ने बताया कि प्रचार पार्टियों की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में प्रचार अभियान प्रभावी तरीके से चल रहा है व ग्रामीणों को सरकार द्वारा जनता के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जा रहा है साथ ही भजन पार्टियां सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी आमजन को जागरूक करने के कार्य अपने भजनों के माध्यम से कर रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *