चोरों ने पूरी चालाकी के साथ दरवाजा तोड़ा और लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया
मुंबई , मुंबई के वीरा देसाई रोड वाले अनुपम खेर के ऑफिस में रात 2 लोग गेट तोड़कर घुसे थे। अभिनेता ने अपने ऑफिस का पूरा वीडियो साझा करते हुए दिखाया कि कैसे चोरों ने पूरी चालाकी के साथ दरवाजा तोड़ा और लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अब इस मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है। इस घटना को अंजाम देते हुए चोरों ने अभिनेता के ऑफिस में सेंध लगाकर फिल्म के नेगेटिव चुराए थे। इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था और पुलिस में FIR दर्ज भी करवाया था।
आरोपियों की पहचान माजिद शेख और मोहम्मद दलेर बहरीम खान के रूप में हुई है। इन दोनों के बारे में पुलिस ने बताया कि ये सीरियल चोर हैं। शहर के अलग-अलग-अलग इलाकों में घूमकर ऑटो चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। इस मामले के जांच के दौरान पता चला कि अनुपम खेर के ऑफिस में उन्होंने ही चोरी को अंजाम दिया था। उसी दिन मुंबई के विले पार्ले इलाके में भी चोरी की थी।
आपको बता दें कि गुरुवार को एक्टर अनुपम खेर ने एक्स पर पोस्ट और वीडियो शेयर करके इस घटना के बारे में बताया था उन्होंने एक्स पर लिखा,’कल रात मेरे वीरा देसाई रोड वाले ऑफिस में दो चोरों ने दो दरवाजों को तोड़ा और अकाउंटस डिपार्टमेंट से पूरा सेफ (जो शायद वो तोड़ नहीं पाये) और हमारी कंपनी द्वारा निर्मित एक फिल्म के निगेटिव जो एक बॉक्स में थे, चुराकर ले गए। उन्होंने आगे बताया कि FIR दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने चोर को जल्द पकड़ने का आश्वाशन दिया है क्योंकि सीसीटीवी कैमरे में दोनों सामान के साथ ऑटो में बैठते दिखाई दिए हैं।
