December 23, 2025

मध्यप्रदेश के धार में शर्मनाक घटना सामने आई

महिला को पहले 4 लोगों ने हाथ पकड़ा, फिर छठे ने लाट्ठियां बरसाना शुरू कर दी

धार , मध्यप्रदेश के धार में शर्मनाक घटना सामने आई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मोहन सरकार पर निशाना साधा है। मीडिया खबरों के मुताबिक मामला धार जिले का बताया जा रहा है। इसमें पीले रंग की साड़ी पहने महिला को पहले 4 लोगों ने हाथ पकड़ा, फिर छठे ने लाट्ठियां बरसाना शुरू कर दी।

शर्मनाक बात यह भी है कि लोग चुपचाप इस पूरी घटना को देखते रहे। पिटाई के दौरान महिला आरोपियों के चुंगल से छुटने की भरपूर कोशिश करते हुए नजर आ रही थी, लेकिन आरोपियों के जुल्म से बचने में पीड़ित महिला की सारी कोशिशें असफल साबित हुई। मीडिया खबरों के मुताबिक पुलिस ने महिला की शिकायत पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *