इंटरनेट पर फिर छा गए पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी, सामने आया नया वीडियो
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली पीएम जॉर्जिया मेलोनी की तस्वीर पिछले साल दिसंबर में इंटरनेट पर वायरल हुई थी। अब #Melody ट्रेंड के बाद उन्होंने G7 शिखर सम्मेलन में एक नई सेल्फी खिंचवाई है। दोनों नेताओं ने खुश और मुस्कुराते हुए सेल्फी ली।
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी का वीडियो भी साझा किया। पांच सेकंड का यह वीडियो शनिवार को मेलोनी ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया। इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो को फिर से शेयर किया और लिखा, ‘भारत-इटली की दोस्ती अमर रहे ’
